पतरातू. कटिया बस्ती के पंचायत भवन में शुक्रवार को पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया किशोर कुमार महतो ने की. अंकेक्षण के दौरान पंचायत क्षेत्र के 53 लाभुकों का सत्यापन किया गया. सत्यापन के दायरे में इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन तथा राष्ट्रीय परिवार हितलाभ योजना के लाभुक शामिल थे. ऐसे वृद्धों का फॉर्म भी भरा गया, जिन्हें अब तक वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिला था. पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि सभी लाभुकों से संबंधित अद्यतन प्रस्तावों को 22 नवंबर को ग्राम सभा में प्रस्तुत कर पारित किया जायेगा. इसके लिए सभी लाभुकों को पंचायत भवन में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. अंकेक्षण कार्यक्रम में अनीता जैन, नंदकिशोर महतो, सुनीता देवी, सुखन महतो, रीता देवी, कन्हैया कुमार, गोपाल महतो, रमेश महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

