रजरप्पा. रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र में मौसम ने करवट ले ली है. सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास लोगों को सर्दी के आगमन का अहसास करा रहा है. बुधवार सुबह चितरपुर ओवरब्रिज से लेकर रजरप्पा मंदिर फोरलेन मार्ग तक कुहासा छाया रहा. सड़क और आस-पास के खेत-खलिहान सफेद धुंध की चादर में लिपटे नजर आये. कुहासे के कारण विजिबिलिटी कम रही. वाहनों को हेडलाइट जला कर धीरे-धीरे चलना पड़ा. मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने इस प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब सुबह-शाम हल्की सिहरन महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

