रामगढ़. रामगढ़ जिले में घने कोहरे का घनत्व और ठंड का प्रकोप शनिवार को भी जारी रहा. दिसंबर में सबसे कम तापमान शनिवार को सात डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. रामगढ़ शहर में सुबह नौ बजे तक सर्दी व कोहरा से आम लोग परेशान थे. शहर के नयीसराय की ओर से दामोदर पुल पार करके आने वाले वाहन कोहरे के कारण सड़कों पर रेंगते दिखायी दे रहे थे. सिर्फ वाहन की हेडलाइट कोहरे में दिखायी पड़ रही थी. दो पहिया व टेंपो के चालक कोहरे में बिलकुल वाहन नहीं चला पा रहे थे. लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करके धीरे-धीरे वाहन चला रहे थे. थाना चौक सड़क के किनारे लगे फुल के दुकानदार भी काफी परेशान थे. कोई वाहन गलती से उनकी दुकान में घुस ना जाये. शहर के सुभाष चौक, गुरुद्वारा रोड, चट्टी बाजार समेत शहर के विभिन्न मार्गों की अधिकांश दुकानें कोहरे के कारण देर से खुलीं. सर्द हवा और मौसम के बदले मिजाज का असर खेती-बाड़ी व पशुओं पर भी दिखा. खेतों में लगी हरी सब्जियों में पाला पड़ने से नुकसान की संभावना बढ़ गयी है. ठंडी हवा से जानवर भी परेशान थे. दोपहर तीन बजे मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

