बरकाकाना. डीएवी बरकाकाना में मंगलवार को वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी उपस्थित थीं. एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट के साथ सलामी दी. खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि ने खेल मशाल जला कर व गुब्बारे उड़ा कर की. प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा दो तक के छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाया. छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने भी वन-लेग रेस, टग ऑफ वॉर, बैकवर्ड रेस आदि प्रतियोगिता में भाग लेकर आयोजन को शानदार बना दिया. विधायक ममता देवी ने कहा कि विद्यालय की सभी गतिविधियां बच्चों के विकास के लिए जरूरी है. प्राचार्य मो मुस्तफा माजिद ने कहा कि खेल से बच्चों में अनुशासन, टीम भावना व आत्मविश्वास का विकास होता है. प्रतियोगिता के कॉन बैलेंसिंग रेस में बालिका वर्ग में प्रथम वंदना कुमारी, द्वितीय पीहू कुमारी, तृतीय मायरा मिस्ठी, बालक वर्ग में प्रथम आयांश कुमार, द्वितीय उज्ज्वल कुमार, तृतीय सार्थक अग्रवाल, बैलून रेस में बालिका वर्ग में प्रथम रिदिमा, द्वितीय अविका, तृतीय आरोही शर्मा, बालक वर्ग में प्रथम अद्विक कुमार ठाकुर, तृतीय अन्वेय ठाकुर, हुल्ला हुप रेस बालक वर्ग में प्रथम अशवित, द्वितीय रुद्राक्ष यादव, तृतीय अर्पित कुमार, बालिका वर्ग में प्रथम जानवी, द्वितीय नव्या भगत, तृतीय समृद्धि राज रहे. रिले रेस बालक वर्ग में प्रथम दयानंद हाउस, द्वितीय श्रद्धानंद हाउस, तृतीय विवेकानंद हाउस, बालिका वर्ग में प्रथम हंसराज हाउस, द्वितीय श्रद्धानंद हाउस, तृतीय दयानंद हाउस रहे. सभी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

