रामगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रजरप्पा. रजरप्पा स्थित डीएवी मैदान में रविवार को रामगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, आजसू नेता मनोज महतो, पार्षद प्रीति दीवान, युवा नेता पीयूष चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इसका शुभारंभ किया. सांसद श्री चौधरी ने कहा कि रामगढ़ की धरती खेल प्रतिभाओं से भरी है. यहां के खिलाड़ी अगर मेहनत करें, तो राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकते हैं. आजसू पार्टी खेल के विकास और खिलाड़ियों के सहयोग के लिए हरसंभव प्रयास करेगी. फाइनल मैच वाइसीसी भुरकुंडा बनाम सांडी क्रिकेट क्लब के बीच हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए सांडी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाया. भुरकुंडा की टीम 15वें ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर शील्ड पर कब्जा जमाया. शानदार प्रदर्शन के लिए हर्ष राणा को बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द मैच, विकास परमार को बेस्ट बॉलर और मैन ऑफ द सीरीज से सम्मानित किया गया. अनिल मुंडा को बेस्ट फील्डर चुना गया. अतिथियों ने विजेता टीम को 51 हजार के साथ शील्ड और उपविजेता टीम को 31 हजार और शील्ड देकर सम्मानित किया. मौके पर राजेश रवानी, चंद्रशेखर महतो, इंतेखाब आलम, निर्मल महतो, मुकेश सिन्हा, अरविंद महतो, अजय बंगाली, पूरन महतो, अनिल ओहदार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

