6 आर-13: समारोह में उपस्थित खिलाड़ी, मुख्य अतिथि व अन्य. बरकाकाना. केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के समक्ष सीसीएल खेल मैदान में शनिवार से शहीद जीतराम बेदिया मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव निवर्तमान नप उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, वार्ड पार्षद गीता देवी उपस्थित थे. उद्घाटन मैच सिकिदरी नगराबेड़ा व कांके इचापीढ़ी के बीच खेला गया. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट शुरू किया. रोमांचक मैच में सिकिदरी नगराबेड़ा ने जीत दर्ज की. मुख्य अतिथि श्री महतो ने कहा कि खेल अनुशासन, एकता व टीमवर्क का संदेश देता है. यही जीत का मूल मंत्र है. वार्ड पार्षद गीता देवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी खेल प्रतिभा के धनी खिलाड़ी हैं. स्थानीय स्तर पर अपनी प्रतिभा से लोगों का अच्छा खेल मनोरंजन करते हैं. इन्हें मौका मिले, तो देश व राज्य के लिए खेल कर सफलता पा सकते हैं. मौके पर मिलन स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष शिव नारायण बेदिया, राजू बेदिया, शंकर महतो, पिंकी बेदिया, राजेंद्र महतो, नरेश महतो, अनिल महतो, दिवाकर बेदिया, अशोक मुंडा, दुर्गा बेदिया, राकेश बेदिया, नीतीश बेदिया, अरुण बेदिया, दिलीप महतो, विजेता बेदिया, संदीप बेदिया, विकास कुमार, विनोद कुमार महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

