चितरपुर. चितरपुर प्रखंड के मारंगमरचा स्थित आक्सफोर्ड एकेडमी में वार्षिक खेल दिवस वेग 2025’ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लगभग 400 विद्यार्थियों ने उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव मुकेश कश्यप एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाध्यापिका उमा कश्यप किया. अभिभावकों ने भी बच्चों की इस प्रस्तुति की सराहना की. मुख्य अतिथि श्री कश्यप ने कहा कि ऑक्सफोर्ड एकेडमी बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि संस्कारयुक्त शिक्षा भी प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि खेलकूद बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास विकसित करता है. प्रधानाध्यापिका ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का नियमित आयोजन किया जाता है. नीडल थ्रेड बालिका वर्ग में कक्षा आठवीं की आशा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कविता कुमारी द्वितीय और साक्षी कुमारी तृतीय रहीं. शॉट पुट बालक वर्ग में आहिल राजा प्रथम, विक्रम ओहदर द्वितीय और रूपेश तृतीय रहे. शॉट पुट बालिका वर्ग में सृष्टि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जेवलिन थ्रो बालक वर्ग में पीयूष प्रथम, सूरज द्वितीय और कुंदन तृतीय रहे. कक्षा दसवीं की शॉट पुट बालिका वर्ग में विप्रिया प्रथम, स्वेता भारती द्वितीय और दीपिका कुमारी तृतीय रही. सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

