फोटो फाइल 25बी-1: विजेताओं के साथ प्राचार्या. बरकाकाना. गुरुनानक पब्लिक स्कूल, रामगढ़ में योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में 16 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बरकाकाना के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता के दौरान बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल पांच गोल्ड, चार सिल्वर व दो ब्रांज मेडल जीत कर चैंपियन का ताज अपने नाम कर लिया. सोमवार को विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय में विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्या शांति सुशीला मिंज द्वारा सम्मानित किया गया. प्राचार्या द्वारा योग शिक्षक अनुमित कुमार को टीम के जीतने पर बधाई देते हुए आगे भी जीत की ललक को बरकरार रखने की बात कही. प्राचार्या ने कहा कि योग आज जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. योग निरोग रहने की एक सफल कला है. स्वस्थ रहने के लिये योग को अपने जीवन में शामिल करने की आवश्यकता है. प्रतियोगिता में प्रस्तुति, आयुष शर्मा, रिहान कुमार, श्रनेहा व जिन्नत परवीन ने गोल्ड मेडल, हर्षिका कुमारी, इंतिफा आलिया, सिमरन कुमारी ने सिल्वर मेडल तथा श्रेयांश सुनार व प्रस्तुति ब्रांच मेडल के विजेता बनें. विजेता टीम केा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व सहपाठियों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

