कुजू. दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन के तत्वावधान में सांड़ी पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में यूडीआइडी कार्ड निबंधन के लिए जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया राम सहाय बेदिया, विशिष्ट अतिथि प्रो जागेश्वर महतो, नीरज कुमार, मुरली प्रसाद, शंकर बेदिया एवं विक्की महतो थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक अतहर अली ने की. संचालन मीडिया प्रभारी अलाउद्दीन अंसारी ने किया. मुख्य अतिथि रामसहाय बेदिया ने कहा कि सरकार दिव्यांगों के प्रति संवेदनशील हो रही है, पर योजनाओं को धरातल पर उतारना ही वास्तविक सुधार की कुंजी है. अतहर अली ने बताया कि इस मुहिम की शुरुआत मांडूडीह पंचायत से हुई थी. अब यह सांडी तक पहुंच गयी है. आने वाले समय में इसे जिले व राज्य में चलाया जायेगा. नीरज कुमार झा ने कहा कि संस्था योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सरकारी स्तर पर पहल करेगी. मुरली प्रसाद ने कहा कि सभी पंचायतों में यूडीआइडी निबंधन के साथ दिव्यांगों को दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा. इस दौरान लाभार्थी शिवम कुमार को ऑनलाइन जारी यूडीआइडी कार्ड दिया गया. मौके पर गुड़िया देवी, अंजली कुमारी गुप्ता, गुड़िया कुमारी, अलाउद्दीन अंसारी एवं सुनील कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

