::झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने औद्योगिक क्षेत्र का किया निरीक्षण. पतरातू. झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ शनिवार को पतरातू औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया. समिति ने गुप्ता टायर इंडस्ट्रीज, एवरग्रीन टायर प्लांट, ओसामा मिल्क प्लांट व पाली हिल्स बेवरेज का निरीक्षण किया. इस दौरान कई प्रकार की खामियां पायी गयीं. इस पर समिति के सभापति उदय शंकर सिंह ने नाराजगी जतायी. गुप्ता टायर इंडस्ट्रीज व एवरग्रीन टायर फैक्ट्री में प्रवेश करते ही कार्यस्थल की स्थिति व कामगारों की दशा देखकर सभापति भड़क उठे. बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सभापति को बताया कि इन फैक्ट्रियों से निकलने वाली दुर्गंध व जहरीली गैसों के कारण पूरे क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है. फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों के अनुरूप व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. कामगारों के पास सुरक्षा हेलमेट, सेफ्टी गलब्स, फेस शील्ड, सेफ्टी गॉगल्स, सेफ्टी शूज, मास्क, इयर प्लग, इयर मफ व उच्च स्तरीय जैकेट जैसी बुनियादी सुरक्षा सुविधाएं नहीं थीं. गुप्ता टायर इंडस्ट्रीज के मुख्य द्वार पर आवश्यक सूचना बोर्ड भी नहीं लगा था. ओसामा मिल्क प्लांट व पाली हिल्स बेवरेज से निकलने वाला केमिकल युक्त गंदा पानी बिना किसी शोधन या रिसाइक्लिंग के सीधे पास की एक छोटी नदी में छोड़े जाने की बात सामने आयी. बताया गया कि कभी इस नदी का पानी ग्रामीणों के नहाने-धोने व पशुओं के पीने के काम आता था, लेकिन अब कारखानों के प्रदूषण के कारण नदी का पानी पूरी तरह दूषित हो चुका है. नदी के जलीय जीव लगभग समाप्त हो गये हैं. पानी पीकर मवेशी बीमार पड़ जाते हैं. इस पर सभापति उदय शंकर सिंह व विधायक रोशन लाल चौधरी ने आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की. फैक्ट्रियों के प्रदूषण से पूरा क्षेत्र हो रहा है प्रभावित : निरीक्षण के दौरान विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि पतरातू क्षेत्र पर्यटन के लिहाज से विश्व पटल पर प्रसिद्ध है, लेकिन गुप्ता व एवरग्रीन टायर फैक्ट्रियों के प्रदूषण से पूरा क्षेत्र प्रभावित हो रहा है. उन्होंने समिति के समक्ष इन कारखानों को यथाशीघ्र बंद करने की मांग रखी. इस दौरान समिति के अधिकारियों ने बताया कि रामगढ़ जिले के अन्य औद्योगिक क्षेत्रों से भी लगातार प्रदूषण संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. रामगढ़ जिले के अन्य कारखानों का भी निरीक्षण कर दोषी इकाइयों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. अधिकारियों ने सीओ को निर्देश दिया कि अविलंब इन फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करते हुए पुरानी कमेटी द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट, जमीन व फैक्ट्री से जुड़े सभी दस्तावेज सरकार तक पहुंचायें. मौके पर सीओ मनोज चौरसिया, आरओ शिव शंकर कुमार, विधानसभा समिति के अपर सचिव मिथिलेश कुमार, कटिया मुखिया किशोर महतो, पूर्व मुखिया वीरेंद्र झा, चंदन कुमार सिन्हा, अविनाश कुमार उपाध्याय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

