खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने को लेकर जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक रामगढ़. जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने को लेकर गुरुवार को जिलास्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक हुई. इसमें जिले में अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के कार्यों की समीक्षा की गयी. एसपी अजय कुमार, जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी समेत सभी अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, सीसीएल परियोजना के महाप्रबंधक से क्षेत्रवार अवैध खनन की जानकारी ली गयी. उपायुक्त ने अवैध मुहाने से खनन होने की सूचना मिलने पर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने को कहा. अवैध मुहानों की डोजरिंग करायी जाये. सीसीएल महाप्रबंधकों व एरिया सुरक्षा पदाधिकारी को इन कार्यों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. अवैध मुहानों से किसी भी तरह का अवैध खनन कार्य नहीं होना चाहिए. सभी अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को अवैध बालू परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

