10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा व संस्कार का मंदिर होता है विद्यालय : डॉ थंगापांडियन

शिक्षा व संस्कार का मंदिर होता है विद्यालय : डॉ थंगापांडियन

भुरकुंडा. एला एंग्लाइज स्कूल का वार्षिक दिवस सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हमारी धरती मां-हरित ग्रह थीम पर मंगलवार को मनाया गया. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि बोकारो के क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक डॉ आर थंगापांडियन, विशिष्ट अतिथि डीएफओ नीतीश कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी अर्जुन बड़ाइक, स्कूल के सचिव डॉ गजाधर महतो प्रभाकर व प्राचार्य विजयंत कुमार ने की. छात्रा अनुष्का व उसकी टीम ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया. प्राचार्य विजयंत कुमार ने विद्यालय की शैक्षणिक, खेलकूद व सांस्कृतिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. सचिव डॉ प्रभाकर ने विद्यालय का संक्षिप्त इतिहास सामने रखते हुए स्थापना में संस्थापक स्व राजकिशोर सिंह के योगदान की चर्चा की. हाल ही में संपन्न वार्षिक खेलकूद के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. खेलकूद में आर्यभट्ट सदन 2790 अंक प्राप्त कर पहले, वाल्मीकि सदन 2690 अंकों के साथ दूसरे व टैगोर सदन 2560 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. मुख्य अतिथि डॉ थंगापांडियन ने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा देने का केंद्र नहीं, बल्कि संस्कार, अनुशासन व सामाजिक जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाने का मंदिर होता है. प्राचार्य विजयंत कुमार ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य केवल परीक्षा में सफलता नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक योगदान देना है. धन्यवाद ज्ञापन शासक संजय कुमार ने किया. मौके पर गिद्दी पीओ आरके सिंह, तोपा विद्यालय के प्राचार्य लोकनाथ महतो, शेखर पटेल, कुमेश्वर महतो, अशोक सिन्हा, अखिलेश शर्मा, राजेंद्र महतो, रंजीत गुप्ता उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में अंजू पटेल, धर्मेश सोनी, जय किशोर प्रसाद महतो, कंचन सोनी, सूरजदेव सिंह, कंचन दास, सिद्धार्थ कुमार, अनुराग मद्धेशिया, गौरव कुमार का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel