:::खेत में पहले से गुजरा विद्युत तार के संपर्क में आने से हुई घटना
गोला. गोला थाना क्षेत्र के सोसोकला निवासी एक व्यक्ति की मौत करंट की चपेट में आने से हो गयी. यह घटना गुरुवार दोपहर की है. परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल, रामगढ़ रेफर कर दिया. यहां पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला के डॉ हिदायतुल्लाह ने कहा कि इसकी सांस नहीं चल रही थी. यहां इसीजी मशीन उपलब्ध नहीं होने के कारण परिजनों के अनुरोध पर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि छोटेलाल महतो (48 वर्ष) खेत की ओर गया था. यहां पहले से विद्युत तार गुजरा हुआ था. इसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में करम पर्व का उत्सव गम में बदल गया. परिजनों ने बताया कि छोटेलाल महतो अपनी पत्नी सहित दो पुत्र को छोड़ गया है. वह राजमिस्त्री एवं कृषि कार्य का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था. परिजनों ने बताया कि गांव में करम पर्व मनाया जा रहा था. जगह-जगह गीत गाये जा रहे थे. इसके कारण हमलोगों को यह पता नहीं चला कि छोटेलाल महतो खेत की ओर कब गया और कैसे तार की चपेट में आया. दोपहर तीन से चार बजे के बीच पता चला, तो उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
चितरपुर में करंट से युवक जख्मी : चितरपुर : चितरपुर चट्टी बाजार स्थित न्यू तिरुपति में कार्यरत चितरपुर मायल बाजार निवासी प्रकाश पोद्दार गुरुवार को करंट से घायल हो गये. बताया जाता है कि शाम में कार्य के दौरान अचानक 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये. दुकान मालिक और ग्रामीण स्थानीय चिकित्सक के पास ले गये. यहां गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी