रजरप्पा. डीएवी पब्लिक स्कूल, रजरप्पा में शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को समारोह का आयोजन किया गया. देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में गुरु-शिष्य परंपरा का सम्मान करते हुए शिक्षकों के योगदान को याद किया गया. विद्यालय के शिक्षक सत्यकाम आर्या और शिक्षक रजनीश पाठक की प्रस्तुति ने शिक्षकों के प्रति आदर की भावना को स्वर दिया. गुरुप्रीत कौर की कविता और तंजील रहमान की नज़्म ने शब्दों के माध्यम से भावनाओं को अभिव्यक्त किया. संगीत शिक्षक और मधुलता मिश्रा की युगल प्रस्तुति, गणेश वंदना और भजन ने पूरे सभागार को आध्यात्मिकता से सराबोर कर दिया. नाट्य मंचन में सावित्रीबाई फुले की भूमिका ने महिला शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया. शिक्षिका शिल्की के गीत और अंजनी पांडे के हास्य नाट्य ने सभी को प्रभावित किया. इस अवसर पर डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने कहा कि हम सभी एक साथ जुड़े हैं. हर परिस्थिति में अच्छे से रह कर जीवन में मध्यम मार्ग अपनाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

