झारखंडी लोक संस्कृति का सरंक्षण सबकी जिम्मेवारी : चंद्रप्रकाश चौधरी रामगढ़. रामगढ़ प्रखंड कार्यालय स्थित नायक टोला में करम महोत्सव को लेकर झारखंडी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज राम, पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, नगर परिषद के मनोज कुमार महतो, सम्मानित अतिथि निवर्तमान वार्ड पार्षद सीता देवी व अरविंद महतो थे. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. झारखंडी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मांदर की थाप पर कमेटी के सदस्यों के साथ थिरके. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज हजारों वर्ष पूर्व से करम पर्व मना रहे हैं. करम पर्व मानव जाति के उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है, जिन्हें प्रकृति से प्रेम है. इस पर्व के संदेश को सभी को बताने की जरूरत है. सांसद ने कहा कि झारखंड के सभी पर्व प्रकृति के सरंक्षण का संदेश है. मौके पर लाल बिहारी महतो, अनमोल सिंह, मुख्य संरक्षक विनोद नायक, अध्यक्ष अजय करमाली, उपाध्यक्ष आशीष नायक, सचिव सन्नी नायक, सह सचिव साहिल नायक, कोषाध्यक्ष ऋषि नायक, नागेश्वर नायक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

