रामगढ़. भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ, रामगढ़ के बैनर तले गुरुवार को डाककर्मियों ने काली पट्टी बांध कर काम किया. यह कार्यक्रम बीएनटीएस उपडाकघर में रामगढ़ के संयोजक व प्रधान डाकघर पोस्टमास्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में किया गया. बताया गया कि आइटी 2.0 सॉफ्टवेयर की खराबी को लेकर विरोध किया गया. कर्मचारियों ने बताया कि संचार मंत्रालय का नया सॉफ्टवेयर आइटी 2.0 की स्थिति दयनीय है. इससे ग्राहकों को भारी परेशानी हो रही है. जमा, निकासी व फिक्स डिपॉजिट जैसी सेवाओं में भी बाधा उत्पन्न हो रही है. सरकार से सॉफ्टवेयर में तत्काल सुधार करने की मांग की गयी. यह विरोध झारखंड परिमंडल के सचिव प्रभात रंजन के निर्देश पर किया गया. मौके पर प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर मनोज कुमार, सहायक पोस्टमास्टर रविशंकर राय, डाक सहायक शंभु दत्त सिंह, दीपक कुमार पटेल, प्रशांत कुमार सिंह, अरुण कुमार, संतोष कुमार, राजकपूर कुमार, राकेश कुमार, विकास कुमार राय, आदर्श अनिकेत, अमन कुमार, सुशील कुमार साह, सौरभ कुमार, चंदन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

