गिद्दी. झंडोत्तोलन को लेकर डाड़ी बीडीओ अनुप्रिया ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में बैठक की. बैठक में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सुबह 8.45 बजे, डाड़ी थाना में 9.15, गिद्दी थाना व स्वास्थ्य उपकेंद्र बलसगरा में 9.30, पंचायत सचिवालय डाड़ी में 9.45, झारखंड इंटर महाविद्यालय होसिर, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय डाड़ी, प्रखंड संसाधन केंद्र डाड़ी, राजकीय मध्य विद्यालय डाड़ी, स्वास्थ्य उपकेंद्र हेसालौंग में 10 बजे, किसान मजदूर इंटर महाविद्यालय गिद्दी सी में 10.10 बजे व स्वास्थ्य उपकेंद्र डाड़ी में 10.20 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. बैठक में सीओ कमलकांत वर्मा, अजीत तिवारी, देवेंद्र कुमार, रवि कुमार, आलोक चतुर्वेदी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

