गोला. बरलंगा व गोला थाना क्षेत्र में सहायक आयुक्त उत्पाद बिमला लकड़ा के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को छापामारी अभियान चलाया. इसमें बरलंगा थाना क्षेत्र के डीमरा, कदलाटांड़, नावाडीह व गोला थाना क्षेत्र के कोचलटांड़ में छापामारी अभियान चलाया. अभियान में टीम ने कई अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. मौके से 400 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया. 80 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ते अवैध शराब कारोबार को रोकने के लिए की गयी है. छापेमारी के दौरान आरोपी फरार हो गये. उनकी पहचान डीमरा निवासी तिजु साव, कदलाटांड़ निवासी कंदरु रजवार, नावाडीह निवासी पूरण रजवार, राजेंद्र साव, चमन साव व कोचलटांड़ निवासी धनेश्वर महतो व राजेश महतो के रूप में की गयी है. उक्त सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह अभियान अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार के नेतृत्व में चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

