21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों के समर्थन में रनिंग कर्मियों का 48 घंटे का हंगर फास्ट शुरू

मांगों के समर्थन में रनिंग कर्मियों का 48 घंटे का हंगर फास्ट शुरू

:::बरकाकाना क्रू-लॉबी के बाहर अपनी एकजुटता का किया प्रदर्शन बरकाकाना. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर बरकाकाना स्टेशन में रनिंग कर्मियों ने मंगलवार से 48 घंटे का हंगर फास्ट शुरू किया. यह हंगर फास्ट पूरे धनबाद मंडल में किया जा रहा है. पहले दिन बरकाकाना के रनिंग स्टाफ ने बरकाकाना क्रू-लॉबी के बाहर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया. अलारसा धनबाद रेल मंडल उपाध्यक्ष उदय महतो ने कहा कि रेल के रनिंग स्टाफ अपनी मांगों को लेकर पिछले कई माह से संघर्षरत हैं. मांगों में रनिंग अलाउंस में टीए के सापेक्ष 25 प्रतिशत वृद्धि, रनिंग भत्ते के 70 प्रतिशत भाग में इनकम टैक्स की छूट, सर्वाधिक विश्राम 46 घंटे करने, ड्यूटी आवर नौ घंटे तक सीमित करने, ओपीएस लागू करने की बात कही गयी है. रेलवे प्रशासन लगातार हमारी मांगों को अनदेखा कर रहा है. इसके विरोध में केंद्रीय कमेटी ने 48 घंटे का हंगर फास्ट का आह्वान किया है. श्री महतो ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे से चार दिसंबर 10 बजे तक सभी रनिंग स्टाफ भूखे रह कर ट्रेन का परिचालन करेंगे. कोई भी रनिंग स्टाफ रनिंग रूम में खाना नहीं बनवायेंगे. ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग कर रहे रनिंग स्टाफ भी भूखे रह कर ट्रेनिंग लेंगे. मौके पर विवेक कुमार, एम कुमार, एम रवि, सुमित विश्वकर्मा, आरके सिंह, डीके पाल, राजीव रंजन कुमार, चंद्रधर कुमार, ओमकार प्रसाद, सोनू कुमार, संजीव कुमार, धनंजय कुमार, जितेंद्र कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel