30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला प्रशासन ने विधि-व्यवस्था को लेकर मोबाइल नंबर किया सार्वजनिक

जिला प्रशासन ने विधि-व्यवस्था को लेकर मोबाइल नंबर किया सार्वजनिक

रामगढ़. रामगढ़ जिले में होली शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारी की है. पिछले एक सप्ताह में जिले के संबंधित थानों में शांति समिति की बैठक हुई. सभी समाज के लोगों से मिल कर होली मनाने की अपील की गयी. प्रशासन की ओर से संवेदनशील इलाकों में गश्ती बढ़ा दी गयी है. महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. मजिस्ट्रेट व पुलिस बल सभी प्रखंडों में कार्य करेंगे. जिला कंट्रोल रूम भी 24 घंटे अलर्ट मोड में रहेगा. डीसी, एसपी समेत सभी वरीय पदाधिकारी विधि-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. अधिकारियों ने तथ्यहीन, भ्रामक, गलत सूचना, फोटो व धर्म पर आपित्तजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचने व अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वालों व्यक्ति की पहचान को गुप्त रखा जायेगा. किसी भी अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9262998529 व मीडिया सेल मोबाइल नंबर 9162388444 तथा 112 पर कॉल करने को कहा गया है. प्रशासन ने सहयोग की अपील करते हुए मोबाइल नंबरों को सूचना देने के लिए सार्वजनिक किया है. इसमें कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9262998529, मीडिया सेल के 9162388444, पुलिस उपाधीक्षक (मु) के 9631076117, रामगढ़ के 9431706300, पतरातू के 9430165994, रामगढ़ थाना के 9431706319, रजरप्पा थाना के 9771226310, मांडू थाना के 8789089115, गोला थाना के 9693016686, बरलंगा थाना के 8294965715, पतरातू थाना के 9431706322, बासल थाना के 9934307206, कुजू ओपी 6201464374, वेस्ट बोकारो ओपी के 8527940406, भुरकुंडा थाना के 7858882353, बरकाकाना ओपी के 9572640635, भदानीनगर ओपी के 7858848572 नंबर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें