केदला. मांडू प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर गांव में हाथी के आने से लोगों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. एक घंटे तक हाथी के आतंक से लोग दहशत में रहे. लोग टॉर्च से हाथी को भगाने में लगे रहे. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी झुंड से बिछड़ गया है. दो दिन पूर्व बसंतपुर पंचायत से सटे आंगो थाना के एदला हरली जंगल में नानो गांव निवासी बाल गोविंद सिंह के पुत्र निरंजन कुमार को हाथी ने मार दिया था. लोग घरों में एक घंटे तक दुबके रहे. हाथी के भय से लोग अब जंगल की ओर जाने से परहेज कर रहे हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग, चरही को दी है. डीएफओ नीतीश कुमार ने कहा कि हाथी झुंड से बिछड़ गया है. वन विभाग हाथी को बोकारो जंगल की और भगाने का प्रयास कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

