रामगढ़. नगर परिषद क्षेत्र रामगढ़ के गोबरदरहा में बीती रात हाथियों का झुंड आया. हाथियों ने धान की बोरियों को खाया और इस -उधर भी फैला दिया. हाथियों के झुंड के गोबरदरहा आने की जानकारी के बाद कैथा, कोठार, हुहुआ, छत्तर आदि क्षेत्रों में दहशत फैल गयी. शुक्रवार को दिन भर शहर व गांवों में हाथियों की आने की चर्चा होती रही. देर शाम हाथियों के झुंड के लोधमा पहुंचने की चर्चा है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग व जिला प्रशासन को दी है. वन विभाग की टीम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोधवा पहुंची. वन विभाग के कर्मियों ने ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने को कहा है. हाथी के साथ सेल्फी लेने का प्रयास नहीं करें : जिला प्रशासन ने कहा है कि रामगढ़ वन्य प्रमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का एक बड़ा झुंड कई उप समूहों में बंट कर अलग-अलग क्षेत्रों में भटक गया है. हाथियों का झुंड तीस से अधिक का था. सभी हाथी एक साथ क्षेत्र में चलने के बाद बिछड़ गये हैं. जिला प्रशासन के अनुसार, सात क्षेत्रों में हाथी छोटे-छोटे झुंड में घूम रहे हैं. इससे इलाके में दहशत है. हाथी का फोटो नहीं बनाने को कहा है. हाथी के सामने नहीं जाने, हाथी के साथ सेल्फी लेने का प्रयास नहीं करने, हाथी को देखकर दूरी बनाने और सुरक्षित स्थानों पर जाने का प्रयास करने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

