जल्द शुरू होंगी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं. पतरातू. पतरातू प्रखंड मुख्यालय परिसर में करीब सात करोड़ की लागत से बने 100 बेड वाले प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल भवन का शुक्रवार को अधिकारियों ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद भवन को हैंडओवर लिया गया. निरीक्षण के दौरान भवन, मरीजों के लिए लगाये गये बेड, आधुनिक चिकित्सीय उपकरणों को देखा गया. सभी सामान का मिलान किया गया. संवेदक को आवश्यक निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल को शीघ्र संचालन योग्य बनाया जायेगा, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके. निरीक्षण में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के रीजनल आइसी को- ऑर्डिनेटर सुनील कुमार मधुकर, अमरनाथ राम, रिंकी देवी, सुधारानी, रेखा कुमारी शामिल थे. इस अवसर पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ स्वराज, सीएचसी प्रभारी डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मनीष कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

