भुरकुंडा. वर्ल्ड हैप्पीनेस डे के अवसर पर गुरुवार को श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में शिक्षकों व अभिभावकों के लिए विशेष हैप्पीनेस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन आर्ट ऑफ लिविंग के स्टेट टीचर राकेश भ्रमर, निखिल राज, नवीन कुमार शर्मा, स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने किया. इस अवसर पर राकेश भ्रमर ने कहा कि एक बच्चा दिनभर में करीब 400 बार मुस्कुराता है, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ विभिन्न तनाव व जिम्मेवारी के कारण हंसना कम कर देता है. हंसने-मुस्कुराने की प्रवृति को हमेशा बनाये रखें. लोग पास्ट व फ्यूचर की सोच में अपना वर्तमान खो देते हैं. गुजरे वक्त से केवल सबक सीखा जाता है. छोटी-छोटी बातों में भी खुशियां तलाशें. मुस्कुराहट को अपने जीवन का शृंगार बनायें. आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक निखिल राज ने लोगों को ध्यान व योग के माध्यम से जीवन को सकारात्मक बनाने का प्रशिक्षण दिया. स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी व एक-दूसरे से आगे निकलने की चाह ने लोगों के चेहरे पर खुशी कम कर दी है. इस प्रवृति से बाहर निकलें. अगर हम खुश रहते हैं, तो कई बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य विवेक प्रधान ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

