वैज्ञानिकों ने किसानों को सावधानियां बरतने की दी सलाह फोटो फ़ाइल संख्या 15 कुजू ए: वर्षा से क्षतिग्रस्त फसल मांडू. रामगढ़ जिले में हुई असमय वर्षा एवं ओलावृष्टि ने कृषि एवं बागवानी फसलों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. खेतों में टमाटर, बैंगन, मिर्च, लौकी, कद्दू जैसी सब्जियों के साथ-साथ आम, लीची, पपीता जैसे बागवानी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. फूल और फल झड़ने से उत्पादन में भारी गिरावट होने की संभावना है. इस बात की जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र मांडू,रामगढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ सुधांशु शेखर ने दी. उन्होंने किसानों को सावधानियां बरतने की सलाह दी है. किसानों को कहा कि खेतों से जल निकासी सुनिश्चित करें, ताकि खेत में पानी अधिक समय तक न रुके. फफूंदनाशकों का छिड़काव करें, जैसे कि कॉपर ऑक्सीक्लोराइड या मैंकोजेब (3 ग्राम प्रति लीटर पानी) ताकि फसलें फफूंदी से सुरक्षित रहें. क्षतिग्रस्त पौधों की छंटाई करें और खेत की साफ-सफाई रखें, जिससे रोग और कीट का प्रकोप कम हो. जैव उर्वरकों और सूक्ष्म पोषक तत्वों का प्रयोग करें, ताकि पौधों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़े. फसल बीमा योजना से जुड़े किसान तुरंत नुकसान की सूचना संबंधित विभाग को दें. साथ ही भविष्य की खेती के लिए पुनः बुवाई की योजना बनायें एवं मौसम के अनुसार सहनशील किस्मों का चयन करने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है