13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.. रोड से सटाकर नाली निर्माण बन सकता है दुर्घटना का कारण, राहगीरों की बढ़ी चिंता

गोला-रजरप्पा रोड पर नाली निर्माण का कार्य चल रहा है. इसमें रोड से सटाकर नाली निर्माण के लिए गड्डा खोदा गया है

गोला. गोला-रजरप्पा रोड पर नाली निर्माण का कार्य चल रहा है. इसमें रोड से सटाकर नाली निर्माण के लिए गड्डा खोदा गया है. जिससे आने वाले समय में दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क के किनारे नाली निर्माण के लिए गहरा गड्ढा खोदा गया है, जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है. इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों मालवाहक ट्रक, चारपहिया वाहन व फैक्ट्री से जुड़े भारी वाहन गुजरते हैं. कुसुमडीह में संचालित फैक्ट्री के लिए भी इसी मार्ग से नियमित रूप से माल की ढुलायी होती है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से नाली सड़क से सटाकर बनायी जा रही है. उस स्थिति में यदि कोई वाहन ओवरटेक करने का प्रयास करता है तो उसे मजबूरी में नाली के ऊपर से गुजरना पड़ सकता है. जिससे गंभीर हादसे की संभावना बनी रहती है. इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के कनीय अभियंता ने बताया कि नाली निर्माण के लिए पर्याप्त भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण कई स्थानों पर सड़क से सटाकर ही निर्माण करना पड़ रहा है. जहां जगह उपलब्ध है, वहां सड़क से एक से दो मीटर का अंतर छोड़ते हुए नाली का निर्माण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel