21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..बसंतपुर में ग्रामसभा का आयोजन, योजनाओं की दी जानकारी

राज्य सरकार के निर्देश पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत सोमवार को बसंतपुर पंचायत के पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया.

फोटो 16 केदला 01 ग्राम सभा में शामिल ग्रामीण केदला. राज्य सरकार के निर्देश पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत सोमवार को बसंतपुर पंचायत के पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्रामसभा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. यह कार्यक्रम 30 जून तक चलेगा. ग्रामसभा में राज्य व केंद्र सरकार की व्यक्तिगत एवं सामूहिक योजनाओं की बृहद जानकारी दी गयी. मौके पर मांडू चिकित्सालय के चिकित्सक अरविंद कुमार ने कई गंभीर बीमारियों सहित गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी कई जानकारी दी. सभा में जनजातियों को मिले अधिकारों की भी जानकारी दी गयी. वहीं चिकित्सक पंकज सिंह ने टीबी बीमारी के संबंध में बताया की टीबी एक संक्रामक बीमारी है. जो आमतौर पर फेफड़ों को प्रभावित करती है. अगर लगातार खांसी, खांसी में खून आना, शाम के समय बुखार आना, वजन कम होना, भूख नहीं लगना व सांस लेेने में तकलीफ हो, तो जल्द हीं जांच कराने का काम करें. जिस से आपके अंदर की बीमारी को पता चल पायें. समय पर उचित इलाज होने के बाद मरीज स्वस्थ हो सके. मौके पर जनकल्याण विभाग के अधिकारी मकसूदन ठाकुर, मुखिया सरिता देवी, पूर्व मुखिया राजलाल महतो, रोजगार सेवक राजकिशोर प्रसाद, पंचायत सेवक नवीन कुमार, नरेश महतो सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel