गिद्दी (हजारीबाग). मजदूरों के बकाये पैसे की मांग को लेकर संयोजक मंडली के बैनर तले मजदूरों ने मंगलवार को गिद्दी सी में लगभग चार घंटे तक पावर प्लांट के हाइवा वाहनों का परिचालन बाधित रखा. गिद्दी पुलिस के आश्वासन पर मजदूरों ने दिन के 10 बजे आंदोलन वापस ले लिया. जानकारी के अनुसार, मजदूरों ने सुबह छह बजे गिद्दी सी में पावर प्लांट के हाइवा वाहनों को रोक दिया. संयोजक मंडली के पदाधिकारी व मजदूरों ने कहा कि पावर प्लांट के लिफ्टर ने मजदूरी के तौर पर मजदूरों का करोड़ों बकाया रखा है. बकाया देने के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता है. संयोजक मंडली ने कहा कि मजदूरों के नाम पर यहां पैसे की लूट हो रही है. मजदूरों का बकाया पैसा हड़पने की भी कोशिश हो रही है, लेकिन यह होने नहीं दिया जायेगा. उधर, गिद्दी पुलिस, मुखिया लखनलाल महतो, संयोजक मंडली व मजदूरों के बीच वार्ता हुई. गिद्दी पुलिस ने आश्वासन दिया कि 10 अप्रैल तक इस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा. आंदोलन में रतिलाल मरांडी, गणेश महतो, कुलेश्वर राम, सुरेश महतो, रति महतो, पांडेय राम, रामदेव महतो, प्रमोद महतो, समशुल मियां, धनु महतो, देवकुमार महतो, नेमन यादव, धनेश्वर महतो, सुरेंद्र महतो, श्रीनाथ महतो, राजेश महतो, केतर मुंडा, कुमेश्वर महतो, संजय कुमार, जगरनाथ महतो, राजू महतो, मो असलम, इम्तियाज, जयलाल महतो, जमाल मियां, कृष्णा महतो, टिकेश्वर महतो शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है