18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाट पर पसरी गंदगी, प्रशासन की लापरवाही पर भड़की जनता

छठ घाट पर पसरी गंदगी, प्रशासन की लापरवाही पर भड़की जनता

गोला. छठ महापर्व नजदीक है. श्रद्धालु तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन गोला प्रखंड के रजरप्पा चौक और डीवीसी चौक स्थित गोमती नदी तट पर बने छठ घाटों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इन घाटों पर इस बार भी हजारों श्रद्धालु छठ व्रत करेंगे, मगर वर्तमान में घाटों की सफाई न होने से लोगों में आक्रोश है. घाट के चारों ओर गंदगी है. नालियों का गंदा पानी नदी में गिर रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब छठ पर्व में महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं. लोगों का कहना है कि इतने कम समय में आखिर सफाई का कार्य कैसे पूरा होगा. दो दिन पूर्व अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी ने दोनों छठ घाटों का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान छठ घाट समिति से घाट की स्थिति और आवश्यक तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी थी. समिति ने प्रशासन को सफाई, लाइटिंग, साउंड सिस्टम व जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया था. आश्वासन के बावजूद अब तक सफाई का कार्य शुरू नहीं हुआ है. छठ घाट समिति के सदस्यों ने कहा कि प्रशासन ने कहा था कि समय पर सफाई कर ली जाएगी, परंतु अब तक न कोई मशीनरी पहुंची है और न ही श्रमिकों की तैनाती की गयी है. इस संबंध में सीओ सीताराम महतो ने बताया कि छठ घाट पर डस्ट गिराने का कार्य शुक्रवार शाम से चालू हो गया है. शीघ्र ही सफाई के साथ छठ व्रतियों के लिए अन्य सुविधाएं भी पूरी करायी जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel