रामगढ़. रामगढ़ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन व सभी खेल संघों के संयुक्त तत्वावधान में शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर (23 मार्च) दौड़ेगा रामगढ़, तो बढ़ेगा रामगढ़ मिनी मैराथन का आयोजन किया जायेगा. इसमें 10 किमी पुरुष वर्ग के लिए, छह किमी महिला वर्ग के लिए, दो किमी ओपेन टू ऑल एज ग्रुप के लिए होगा. आयोजन के पोस्टर व रजिस्ट्रेशन फॉर्म का विमोचन होटल शिवम इन में किया गया. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल, डीएवी बरकाकाना के प्राचार्य मुस्तफा मजीद, सचिव सीडी सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष शशि पांडेय, संरक्षक बलजीत सिंह बेदी, अनमोल सिंह, वरीय उपाध्यक्ष सह गुरुद्वारा प्रधान परमजीत सिंह कालरा मौजूद थे. बताया गया कि 10 किलोमीटर मिनी मैराथन में सर्वश्रेष्ठ पांच प्रतिभागियों (पुरुष वर्ग) में प्रथम को 31000, द्वितीय को 21000, तृतीय को 15000, चतुर्थ को 11000 व पंचम को 7000 नकद पुरस्कार दिये जायेंगे. महिला प्रतिभागी के छह किमी मैराथन में सर्वश्रेष्ठ पांच प्रतिभागी में प्रथम को 21000, द्वितीय को 15000, तृतीय को 11000, चतुर्थ को 75000, पंचम को 5000 नकद पुरस्कार दिये जायेंगे. सभी प्रतिभागी को आयोजन समिति के तरफ से टी शर्ट, फिनिशर मेडल, प्रमाणपत्र व अल्पाहार दिया जायेगा. कार्यक्रम का पंजीयन शुरू हो गया है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म सभी रनिंग एकेडमी, सभी खेल संघ, सभी सरकारी व निजी विद्यालय, एमएमटी ग्राउंड में अंकित रनर एकेडमी के संचालक द्वारा दिया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता राजीव जायसवाल ने की. मौके पर गोपाल राम, सुमित कुमार, देव कुमार, सन्नी कुमार, सनोज कुमार, बलराम कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है