दुलमी. दुलमी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव उरबा में रविवार को फुटबॉल टूर्नामेंट क्लब, उरबा के तत्वावधान में फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने किया. श्री जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के टूर्नामेंट का आयोजन युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करता है. यह न केवल ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देता है, बल्कि गांव में एकता, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित करता है. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं. विजेता टीम को बड़ा खस्सी, उपविजेता को छोटा खस्सी और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को जर्सी और फुटबॉल पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा. उद्घाटन मुकाबला उरबा बनाम माथागोड़ा के बीच खेला गया. इसमें माथागोड़ा की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में 1-0 से जीत दर्ज की. मौके पर राजेश करमाली, अशोक कुमार, रोहित कुमार, शंकर करमाली, गौतम कुमार, दिलदार हुसैन, देवधारी करमाली, दिनेश कुमार, विशाल कुमार, कृष्णा महतो, नवल करमाली, आसरेव महतो, रोहित कुमार, दुर्गाशंकर, संतोष कुमार, सचिन कुमार, अनुज ठाकुर, नकुल ठाकुर, जगतू करमाली, पिंकू कुमार, सचिन करमाली मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

