::::अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर कार्रवाई की मांग रामगढ़. रामगढ़ प्रखंड की दोहाकातू पंचायत की मुखिया कलावती देवी के देवर व उत्क्रमित राजकीय मध्य विद्यालय, गिद्दी सी के सहायक शिक्षक विजय कुमार मुंडा का शनिवार रात सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. उन्हें गंभीर रूप से घायल होने के बाद सदर अस्पताल, रामगढ़ में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा. घटना के संबंध में मृतक के भाई संजय कुमार मुंडा ने रामगढ़ थाना में आवेदन दिया. आवेदन में बताया कि 41 वर्षीय विजय कुमार मुंडा अपने साथी केशव कुमार के साथ बाइक (जेएच 02 एबी-9725) से ग्राम कोड़ी से घर लौट रहे थे. रात लगभग आठ बजे वनखेता के उरबाटोला के पुल के पास सामने से तेज रफ्तार व लापरवाह अज्ञात बाइक चालक ने चकमा दिया. इससे बाइक असंतुलित होकर पुल के नीचे गिर गयी. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया. यहां विजय कुमार मुंडा की मौत हो गयी. संजय कुमार मुंडा ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर कार्रवाई की मांग की है. घटना की जानकारी मिलने पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो व कुंदरुकला के मुखिया किशुन राम मुंडा सदर अस्पताल पहुंचे व परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

