रामगढ़. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, रामगढ़ के डॉ नवल कुमार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने पर्वों को देखते हुए होटलों व मिठाई दुकानों का विशेष निरीक्षण किया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह ने कोठार फ्लाइओवर के समीप के एमआर इंटरप्राइजेज से बुंदिया व लड्डू का नमूना संग्रह किया. अजीत पान दुकान व होटल सैनी का भी निरीक्षण किया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, लेबलिंग, एक्सपायरी तिथि व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया. सभी दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

