अलग-अलग सड़क हादसों में तीन घायल, एक की हालत गंभीर

अलग-अलग सड़क हादसों में तीन घायल, एक की हालत गंभीर
गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. इनमें से एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे रेफर किया गया है. पहली घटना सोसोखुर्द टोल प्लाजा के पास की है. यहां बाइक सवार महिला ब्रेकर पर असंतुलित होकर गिर गयी. हादसे में महिला को चोट लगी है. दूसरी घटना गोला-चारू पथ पर बयांग पेट्रोल पंप के समीप हुई. यहां बाइक सवार चार युवक लौट रहे थे. इस दौरान, बाइक ने गांव की एक युवती को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार सोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. युवती रानी कुमारी को भी चोट लगी है. घायलों को गोला अस्पताल लाया गया. ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के नहीं रहने से इलाज में देरी हुई. इससे लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी देखी गयी. डॉक्टर लगभग एक घंटे बाद अस्पताल पहुंचे और घायल युवक को रेफर कर दिया. जेएलकेएम के महासचिव संतोष चौधरी ने कहा कि गोला अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति की शिकायत मिलती रहती है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




