भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में डिजिटल लेनदेन के फायदे और नुकसान विषय पर डिबेट का आयोजन हुआ. इसमें 22 प्रतिभागियों ने डिजिटल लेनदेन के फायदे व नुकसान के पक्ष-विपक्ष में अपना तर्क रखा. फायदे पर पक्ष रखने वाले प्रतिभागियों ने डिजिटल लेनदेन को समय व श्रम की बचत करने वाला, पारदर्शी, कैश लेस समाज की ओर कदम बढ़ाने वाला व भ्रष्टाचार कम करने में सहायक बताया. दूसरी ओर, नुकसान पर प्रतिभागियों ने डिजिटल लेनदेन के जोखिमों पर चर्चा करते हुए साइबर धोखाधड़ी, डाटा चोरी, तकनीकी खराबी, नेटवर्क समस्या व इंटरनेट पर अत्यधिक निर्भरता जैसे मुद्दे को उठाया. डिबेट में उन्नति सिंह, कनिष्क राज, अंशु गुप्ता, श्रेया श्री, अदिति कुमारी, आदित्य कुमार, श्रावणी कौशल, इशांत सिंह, शांभवी सिन्हा, मो अनस, कौशिकी सिंह, विद्या यादव, अनिक अश ने बेहतर प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि एसबीआइ लपंगा शाखा के प्रबंधक उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि डिजिटल लेनदेन आज के समय की आवश्यकता है. एचडीएफसी पतरातू शाखा के मैनेजर अभिषेक चौधरी ने कहा कि यदि सावधानीपूर्वक ट्रांजेक्शन करें, तो यह हमारे रोजमर्रा की बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने में एक क्रांतिकारी माध्यम है. स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का दृष्टिकोण व्यापक बनता है. डिबेट का संचालन कुमुल कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

