फोटो फाइल 9आर-11- उपायुक्त से मुलाकात करते कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल. रामगढ़. पतरातू प्रखंड कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार पटेल के नेतृत्व में रामगढ़ जिले के नव उपायुक्त फैज अहमद मुमताज से मिलकर उनका स्वागत किया. प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की. वहीं प्रखंड अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि उपायुक्त का विशेष रूप से शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर ध्यान होता है. हमें भी उम्मीद है कि पतरातू प्रखंड के सभी ग्राम में लाइब्रेरी एवं स्वास्थ्य व्यवस्था मुकम्मल होगी तथा प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार पर उपायुक्त लगाम लगायेंगे. उपायुक्त ने जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. साथ ही जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहने की बात कही. औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा नदी नालों व वायु को बड़े पैमाने पर प्रदूषण को प्रदूषण नियंत्रण के मानको का पालन सख्ती से कराने की बात कही. प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार पटेल, डॉ केके शर्मा, अमर यादव, मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, लखन राम, लखन मुंडा, मो मुखतार अंसारी, शिबू महतो, पवन कुमार महतो शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है