रामगढ़. आंगनबाड़ी कर्मचारी सभा व आंगनबाड़ी राज्य कर्मचारी संघ के तत्वावधान में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने छह सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा. इसमें मांगों में आंगनबाड़ी सेविका अंजलि गाड़ी के परिवार को 50 लाख मुआवजा देने, आश्रित को एक सरकारी नौकरी देने, मृतक सेविका के बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करने, अबुआ आवास देने, सेविका के हत्यारे को सजा दिलाने की मांगें शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल में सुंदरी तिर्की, माधुरी देवी, मिन्हाज अंसारी, गुलजार अंसारी, जयप्रकाश पांडेय शामिल थे. इससे पूर्व, महासभा के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविका -सहायिका एनएच 23 से मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. यहां प्रदर्शन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

