उरीमारी. डीएवी पब्लिक स्कूल, उरीमारी में बुधवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. इसमें नर्सरी से कक्षा दो तक के बच्चे शामिल हुए. बच्चे सांता क्लॉज, क्रिसमस ट्री व माता मरियम के रूप में मंच पर उपस्थित हुए. इन्हें देखकर विद्यालय परिसर में क्रिसमस का उत्सवी माहौल बन गया. प्राचार्या डॉ सोनिया तिवारी ने बच्चों को क्रिसमस की शुभकामना देते हुए कहा कि क्रिसमस प्रेम, भाईचारे व सेवा का संदेश देता है. ऐसे आयोजन बच्चों में आपसी सद्भाव, खुशी, सहयोग व नैतिक मूल्यों का विकास करते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजू सिन्हा, बीएन प्रसाद, पुष्पांजलि प्रधान, बबीता कुमारी, रिया कुमारी का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

