दुलमी. दुलमी प्रखंड के कोरचे मैदान में रविवार को स्व बालेश्वर मुंडा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल मैच में रॉकी इलेवन कोरचे ने आजम इलेवन दातू को पांच विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. फाइनल मैच का उद्घाटन झामुमो रामगढ़ जिला संयोजक मंडली प्रमुख बिनोद किस्कू एवं विशिष्ट अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार भोगता ने किया. मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने की अपील की. पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता रॉकी इलेवन कोरचे और उपविजेता आजम इलेवन दातू की टीम को सम्मानित किया गया. मौके पर सतीश मुंडा, सुरेंद्र करमाली, नीलकंठ चौधरी, प्रकाश सिंह, लखेश्वर महतो, केशर बेदिया, मोहित मुंडा, लंबू मुंडा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

