11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विनोद जाजोदिया हत्याकांड : व्यापारी को भुजाली मारने के बाद अपराधी ने कहा : कोई गवाही देगा तो उसका भी यही अंजाम होगा

शांत चल रहे गुमला जिला में अचानक व्यापारी विनोद जाजोदिया की हुई हत्या से लोग दहशत में आ गये हैं.

6 गुम 47 में सीसीटीवी फुटेज की जांच करते थानेदार 6 गुम 48 में हमला के बाद विनोद जाजोदिया को अस्पताल पहुंचाया गया 6 गुम 49 में सिसई रोड स्थित विनोद जाजोदिया का जाजोदिया स्टोर 6 गुम 50 में घटना के बाद व्यापारी पहुंचे मृतक के घर दुर्जय पासवान, गुमला शांत चल रहे गुमला जिला में अचानक व्यापारी विनोद जाजोदिया की हुई हत्या से लोग दहशत में आ गये हैं. सीसीटीवी फुटेज में जैसा दृश्य दिख रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने जैसा नजारा देखा. कुछ लोगों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर जो जानकारी दी. उसके अनुसार एक अपराधी ने पीछे से व्यापारी विनोद जाजोदिया पर हमला किया. जबकि अन्य दो अपराधी सड़क के दूसरे छोर पर तलवार लेकर खड़े थे. ताकि पहले हमलावर से अगर व्यापारी बच जाये तो सड़क की दूसरी छोर पर खड़े अपराधी तलवार से उसपर हमला कर दें. हालांकि, पहले ही हमलावर के हमले से विनोद जाजोदिया सड़क पर गिर गये. इसके बाद वह उठ नहीं सके. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार हमलावर ने पहले सिर पर व्यापारी पर जोरदार प्रहार किया. जिससे वह नेशनल हाइवे-43 में गिर गये. व्यापारी के गिरते ही हमलावर ने उसके चेहरे, सिर व गर्दन पर कई बार हमला किया. हमला करने के बाद हमलावर वहां एक मिनट तक रुका और चिल्लाकर कहने लगा कि अगर कोई गवाही देगा, तो उसका भी यही अंजाम होगा. उसके बाद हमलावर अपने दो साथियों के साथ बड़े आराम से पैदल निकल गये. इधर, आवाज सुनकर गाड़ी में बैठे कुछ युवक व्यापारी विनोद जाजोदिया के पास पहुंचे. उसे तुरंत गाड़ी में बैठाकर अस्पताल लाया गया. लेकिन स्थिति नाजुक थी. इस कारण गुमला अस्पताल के डॉक्टरों ने रांची रेफर कर दिया. रेफर करने तक यही बताया जा रहा था कि सड़क हादसा हुआ है. परंतु, धीरे-धीरे बात खुली तो पता चला कि अपराधियों ने उन पर हमला किया है. शाम छह बजे गुमला के लोगों को पता चला कि व्यापारी की हत्या हो गयी. तब व्यापारी आक्रोशित हो उठे. शाम सात बजे काफी संख्या में व्यापारियों की भीड़ विनोद जाजोदिया के सिसई रोड स्थित घर के समीप पहुंची. थाना प्रभारी महेंद्र करमाली भी पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि विनोद जाजोदिया की हत्या कर दी गयी है. बेटे का आरोप मृतक विनोद जाजोदिया के बेटे गोविंद ने बताया उसके पिता पर हमला सिसई रोड के ही एक अपराधी ने किया है. क्योंकि, कुछ माह पहले उसपर भी हमला हुआ था. उस समय गोविंद बच गया था. बेटे ने बताया कि सात माह पहले उसके घर में एक चोर घुसा था. उस समय चोर को पुलिस को सौंप दिया गया था. थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. परंतु, थाने से चोर को छोड़ दिया गया था. इसके बाद से चोर उसके परिवार को परेशान कर रहा था कि थाना में दिये गये लिखित आवेदन को वापस ले लो. जब आवेदन वापस नहीं लिया तो बेटे पर हमला किया था. उस समय भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. परंतु, पुलिस ने उस समय भी हमलावर को नहीं पकड़ी. इधर, पुन: केस उठाने का दबाव दे रहा था. इसी दबाव को लेकर उक्त चोर ने अपने दो साथियों से मिलकर उसके पिता विनोद जाजोदिया की हत्या कर दी. दो दिन पहले चेंबर ने पुलिस को सम्मानित किया था यहां बता दें कि इधर, पुलिस कई दिनों से नशा के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. कई बड़ी सफलता मिली है. इसपर चेंबर ऑफ कामर्स ने एसडीपीओ व थाना प्रभारी को थाना में जाकर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया था. साथ ही चेंबर ने प्रशंसा की थी कि गुमला पुलिस बेहतर काम कर रही है. क्राइम रोकने में पुलिस सफल रही है. परंतु, चेंबर द्वारा अभी दो दिन भी पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किये हुए नहीं हुआ कि गुमला शहर में व्यापारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी है. लोग डर से कुछ नहीं बता रहे जिस समय विनोद जाजोदिया पर हमला हुआ. उस समय कई लोगों ने घटना को अपनी आंखों से देखा. परंतु, वे लोग डर से किसी को कुछ नहीं बता रहे हैं. जबकि घटना के बाद कई लोगों ने अपनी दुकानों को बंद कर लिया. इधर, कुछ लोगों ने बताया कि अगर हमलोग कुछ बताते हैं तो अपराधी उनपर हमला कर सकते हैं. क्योंकि, सिसई रोड का इलाका कुछ ठीक नहीं है. यहां सक्रिय अपराधी घूमते रहते हैं. इसलिए हमला के बाद भी सड़क पर गिरे कई दुकानदार विनोद को उठाने तक नहीं पहुंचे. दूर खड़े होकर देख रहे कुछ युवक दौड़कर पहुंचे और विनोद को अस्पताल पहुंचाया था. पुलिस अपराधी को पकड़े : अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि विनोद जाजोदिया की मौत की जांच हो. क्योंकि, आज ही उसका बेटा सीए बना था. वह काफी खुश था. परंतु, अचानक हुई घटना से पूरा चेंबर परिवार हतप्रभ है. इस मामले में पुलिस जांच करें. साथ ही मृतक के परिवार को मुआवजा दें. मैं इस घटना की कड़ी निंदा भी करता हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel