स्टॉक में करीब 80 हजार टन कोयला है फोटो फाइल संख्या 9 कुजू: तोपा कोयला स्टॉक से निकलते आग की लपटे कुजू. सीसीएल कुजू क्षेत्र के तोपा परियोजना में कोयला स्टॉक में सोमवार को अचानक आग लग गयी. इससे सीसीएल को भारी नुकसान हुआ है. तोपा परियोजना के दो कोल स्टॉक में विगत चार दिनों से धुआं उठ रहा था. कोल स्टॉक में करीब करीब 80 हजार मीट्रिक टन कोयला बताया जा रहा है. कोयला स्टॉक में आग लगने की सूचना पर प्रबंधन द्वारा सीसीएल के अग्निशमन वाहन से आग बुझाने का प्रयास किया गया. इधर प्रबंधन द्वारा कोयला स्टॉक में बचे हुए कोयला को हॉलपैक व हाइवा के माध्यम से हटाकर सीसीएल को नुकसान से बचाने का प्रयास जारी है. बताया जाता है कि कोयला स्टॉक से कई माह से कोयला डिस्पैच हो नहीं रहा था. जिसके कारण स्टॉक में गैस बनने के बाद अचानक आग की लपटें निकलने लगी. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले कई दिनों से कोयला स्टॉक से धुंआ निकल रहा था. लेकिन दोपहर में अचानक कोयला स्टॉक से आग की लपटें निकलने लगीं. आग की लपटों के साथ धुआं भी निकल रहा है. मामले को लेकर परियोजना के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बाद बुझाने का सभी प्रयास जारी है. जल्द ही आग पर काबू पा लिया जायेगा. ज्ञात हो कि गत 2023 के फरवरी माह में सीसीएल तोपा परियोजना खुली खदान के उत्तरी भाग में आग लग गयी थी. जिससे पूरा क्षेत्र में धुआं फैल गया था. वहीं खदान के नीचे हिस्से में काम करने वाले कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ था. पीओ व मैनेजर के छुट्टी पर जाने के बाद तरह-तरह के चर्चाए कोयला स्टॉक में आग लगने के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चा हो रही है. परियोजना पदाधिकारी तोपा मनोज कुमार सिंह, मैनेजर चंद्रवीर नारायण दोनों छुट्टी पर चले गए हैं. चर्चा के अनुसार कोल स्टॉक में गड़बड़ी को छुपाने के लिए समय रहते आग को बुझाने को प्रयास नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है