मांडू. मांडू प्रखंड के झारखंड आंदोलनकारी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को आंदोलनकारियों को राजकीय सम्मान दिलाने की मांग को लेकर मांडू सीओ को मांग पत्र सौंपा. इसमें कहा गया है कि सभी चिह्नित झारखंड आंदोलनकारियों को ताम्रपत्र, प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र देने का प्रावधान है. अब तक मांडू प्रखंड के आंदोलनकारियों को यह सम्मान नहीं मिला है. झारखंड राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों को सम्मानित करना जरूरी है. सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी चिह्नित आंदोलनकारियों को राजकीय सम्मान दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

