15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ महापर्व को लेकर उत्साहित हैं छठव्रती, अनुष्ठान की तैयारी में जुटे हैं परिवार के लोग

छठ महापर्व को लेकर उत्साहित हैं छठव्रती, अनुष्ठान की तैयारी में जुटे हैं परिवार के लोग

:::लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व आज नहाय-खाय से होगा शुरू रामगढ़. लोक आस्था का महापर्व छठ 25 अक्तूबर से नहाय खाय के साथ शुरू होगा. इसका समापन 28 अक्तूबर को पारन के साथ होगा. इस पर्व को लेकर परिवार के लोग पूरी निष्ठा से सहयोग कर रहे हैं. यह पर्व पवित्रता, स्वच्छता, आरोग्य व मनोकामना की पूर्ति के लिए सभी छठव्रती करते हैं. छठ महापर्व को लेकर रामगढ़ की छठव्रतियों में उत्साह है. इस संबंध में बिजुलिया तालाब रोड निवासी इंदु देवी ने कहा कि छठ महापर्व का महात्म्य युगों से चला आ रहा है. चार वर्षों से हम इस व्रत को कर रहे हैं. इस पर्व की विशेषता है कि परिवार के सभी सदस्य पूरी निष्ठा के साथ कार्य में सहयोग करते हैं. इसकी तैयारी पूरी शुद्धता और पवित्रता के साथ की जाती है. कृष्णापुरी निवासी रुक्मिणी देवी ने बताया कि वह 2009 से छठ पूजा कर रही हैं. पर्व के आगमन के साथ एक अद्भुत शक्ति का आभास होने लगता है. इस पर्व की सबसे बड़ी बात इसकी सादगी व पवित्रता है. नहाय खाय से पर्व शुरू होता है. परिवार के सदस्य छठ का महाप्रसाद बनाने में भी सहयोग करते हैं. छठ घाट पर अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ देने की परंपरा भी पौराणिक , कल्याणकारी एवं सुखदायी मानी जाती है. रिंकू देवी ने बताया कि वह वर्ष 2004 से छठ पर्व कर रही हैं. इससे पूर्व हमारी सास इस अनुष्ठान को करती थी. इस पर्व को लेकर मन में काफी उत्साह रहता है. पूरी निष्ठा व सादगी से इस पर्व को मनाया जाता है. इसमें भगवान भाष्कर को प्रकृति से मिले फल आदि को अर्पण किया जाता है. रामगढ़ निवासी निधि मिश्रा ने बताया कि पिछले सात वर्ष से छठ पर्व कर रही हैं. पूरे परिवार को इस पर्व का इंतजार रहता है. रामगढ के दामोदर छठ घाट पर इस पर्व को करती हैं. अर्चना देवी ने बताया कि इस पर्व का उन्हें काफी इंतजार रहता है. इस पर्व में परिवार के सभी लोग हर जगह से जरूर आते हैं. घर का माहौल काफी सकारात्मक रहता है. सभी इस पर्व को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. इस वर्ष इस पर्व का सातवां साल है. अर्चना कुमारी ने बताया कि हर बार एक नया अनुभव के साथ इस पर्व को मनाती हूं. परिवार के लोगों में भी इस पर्व को लेकर ताजगी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel