8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाटों की शुरू हुई साफ-सफाई, लेकिन सड़क पर पसरी है गंदगी

छठ घाटों की शुरू हुई साफ-सफाई, लेकिन सड़क पर पसरी है गंदगी

भुरकुंडा. लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. छठ को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है. लोग बाजार में सूप, पूजन सामग्री व अन्य सामान खरीद रहे हैं. छठ को लेकर भुरकुंडा कोयलांचल व ग्रामीण इलाके के छठ घाटाें की साफ-सफाई का काम भी जोरों पर है. इस कार्य में सीसीएल प्रबंधन के अलावा स्थानीय छठ समिति से जुड़े लोग सक्रिय हैं. घाट पर लाइट लगाने, घाट तैयार करने व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अन्य जरूरी कार्य करने की भी तैयरी हो रही है. छठ घाट पहुंचने वाले मार्गों की साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है. नलकारी घाट जाने के लिए सुंदरनगर, पटेल नगर व आसपास पंचायत के लोग भुरकुंडा बाजार, थाना चौक होते हुए जाते हैं. बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे व थाना चौक के समीप कचरा है. इससे लोगों को परेशानी हो सकती है. इसके अलावा बांसगढ़ा खदान के समीप पूरी सड़क पर पिछले कई दिनों से नाली का पानी बह रहा है. क्षेत्र के लोगों ने समय रहते गंदगी की सफाई कराने की मांग की है. पुलिस ने लिया घाट का जायजा : पुलिस ने गुरुवार को एसडीपीओ गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में भुरकुंडा कोयलांचल के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसडीपीओ ने कहा कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए हरसंभव कदम उठाया जायेगा. सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता होगी. नलकारी, दोमुहानी, दामोदर, आइएजी डैम आदि घाटों का जायजा लिया गया. मौके पर थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता, मुखिया अभय सिंह, छोटू सिंह, रवि कुमार उपस्थित थे. बाजार में बढ़ी रौनक : छठ महापर्व को लेकर भुरकुंडा बाजार की रौनक बढ़ गयी है. लोग सूप, पूजन सामग्री, कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. फल दुकानदारों को ऑर्डर दिया जा रहा है. देर शाम तक लोग बाजार में खरीदारी करते दिख रहे हैं. फल विक्रेता बजरंगी कुमार ने बताया कि पर्व को देखते हुए फलों को ऑर्डर दे दिया गया है. फलों की कीमत में कोई विशेष अंतर नहीं आया है. इस वर्ष लोगों को पिछले साल के मूल्य पर ही फल मिलने की उम्मीद है. पूजा समितियां बांटेगी सामग्री : छठ के मौके पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा छठ व्रतियों के बीच फल, दूध, पूजन सामग्री का वितरण किया जायेगा. इसके अलावा जरूरतमंद लोगों को घाट तक पहुंचाने व वापस लाने के लिए वाहन की सुविधा दी जायेगी. इसकी तैयारी में समितियां जुट गयी हैं. क्षेत्र की झारखंड नवयुवक संघर्ष समिति द्वारा छठ मंदिर के समीप पूजन सामग्री बांटी जायेगी. छठ पूजा समिति, स्वर्णकार संघ, भुरकुंडा बाजार समिति के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए योगदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel