पतरातू. छठ महापर्व को देखते हुए पीटीपीएस यूथ वेलफेयर सोसाइटी, पतरातू की ओर से पतरातू डैम स्थित कठुआ कोचा छठ घाट की सफाई की गयी. इसका नेतृत्व पतरातू थाना प्रभारी एसके गुप्ता कर रहे थे. उनके नेतृत्व में कई पुलिसकर्मी व सोसाइटी के सदस्यों ने सफाई में योगदान दिया. इस अवसर पर थाना प्रभारी एसके गुप्ता ने कहा कि छठ पर्व पवित्रता व स्वच्छता का पर्व है. इसलिए घाटों की साफ-सफाई हर किसी की जिम्मेदारी है. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी छठ घाट की स्वच्छता बनाने की अपील की. सफाई कार्य में उप निरीक्षक शिवा कच्छप, अफजल हुसैन, जसीमुद्दीन अंसारी, अर्जुन ठाकुर, मुकीम अंसारी, सुखन उरांव, पीसी प्रधान, अखिलेश कुमार, अमृत साव, रामपाल महतो, पंकज पांडेय, सोसाइटी के संयोजक सुजीत कुमार पटेल, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, बैद्यनाथ राय, वारिस खान, महावीर अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, नीरज झा, अनिल कुमार सिंह, संजीव सिंह, विकास गुप्ता, तारिक रजा, राजा, प्रिंस कुमार, रितिक यादव ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

