फोटो 7 केदला 01 जलता हुआ कार केदला. वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत केदला नगर अस्पताल कॉलोनी में सड़क के किनारे खरीद एक कार में रविवार कि देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन कॉलोनी के लोग विफल रहे. मिली जानकारी के मुताबिक केदला बस्ती निवासी राकेश तुरी अस्पताल कॉलोनी में रहता था. वह अपनी कार संख्या जेच 24 एच 7321 कॉलोनी के बाहर सड़क के किनारे खड़ा कर रखा था. रात्रि 1:30 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से गाड़ी में आग लग गया. आग के तेज लपटे उठने के बाद स्थानीय लोगों की जानकारी हुई. लोगों ने इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया पूजा सिंह को दिया. मुखिया ने दमकल के प्रयास से आग पर काबू पाने की फुल प्रयास की. लेकिन समय पर अग्निशमन वाहन नहीं आने से गाड़ी पूरी तरह चल गया. घटना में राकेश तुरी को काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने कुछ समय पहले न्यू कार लिया था. शॉर्ट सर्किट की घटना केदला में चर्चा का विषय बना हुआ. वहीं आग लगने का क्षेत्र में कई प्रकार की बात सुनने में आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है