17 से 22 नवंबर को होने वाले कर्मा महोत्सव में जिले से 50 साधक होंगे शामिल रामगढ़. दूसाध मुहल्ला में समर्थ गुरु धारा मैत्री संघ, रामगढ़ ओशोधारा ध्यान केंद्र में रविवार को ध्यान योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ध्यान आचार्य किशोर कुमार गुप्ता ने कराया. ध्यान केंद्र के रामगढ़ जिला को-ऑर्डिनेटर स्वामी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि 17 से 22 नवंबर को होने वाले कर्मा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसमें रामगढ़ से 50 से अधिक साधक शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को लेकर साधकों में उत्साह है. इसमें देश के सभी प्रांत के साधक शामिल होंगे. समर्थ गुरु सिद्धार्थ औलिया भी मौजूद रहेंगे. रामगढ़ ओशोधारा इकाई के मार्गदर्शक के रूप में आचार्य कमल बगड़िया व आचार्य सुरेश बगड़िया का सहयोग मिल रहा है. इस दौरान आचार्य किशोर कुमार गुप्ता व स्वामी अशोक कुमार गुप्ता ने मोहन जी को रामगढ़ जिला योगा को-ऑर्डिनेटर व अयोध्या अग्रवाल को संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया है. बैठक में स्वामी अशोक गुप्ता, आचार्य किशोर गुप्ता, आचार्य विजय लक्ष्मी, स्वामी रंधीर गुप्ता, अयोध्या अग्रवाल, मोहन, चंदेश्वर, सोमर, ज्ञानी, सुधीर, दिनेश, शिवकुमार, मनोज अग्रवाल, सोनी, रानी, सुनीता, शिवानी, अनुपम, निशांत, सुभम, शिवम, विख्यात, परिधि, माही, भूपेश बिट्टू, डीके सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

