21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..पाकिस्तानी भारत छोड़ो के नारों के साथ भाजपाइयों ने जिला समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया

भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला के तत्वावधान में सोमवार को जिला समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया.

फोटो फाइल 5आर-11- प्रदर्शन करते भाजपाई. रामगढ़. भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला के तत्वावधान में सोमवार को जिला समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने किया. भाजपा झारखंड प्रदेश नेतृत्व के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत पाकिस्तानी भारत छोड़ो नारों के साथ मार्च किया गया. मौके पर भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे. इस मौके पर वर्मा ने मुर्शिदाबाद व पहलगाम की घटना की निंदा की. कहा कि पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारत सरकार के नेतृत्व में लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठाया जा रहा है. देश की जनता प्रधानमंत्री के साथ आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में एकजुट होकर खड़ी है. भारत सरकार ने आतंकवाद का पोषक पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई कठोर निर्णय लिये हैं. सिंधु पानी समझौते को निरस्त किया गया है वहीं पाकिस्तान से व्यापार बंद करने, अटारी बॉर्डर को बंद करने सहित पाकिस्तान से हर तरह के संबंध समाप्त किए जा रहे हैं. साथ ही वैध व अवैध तरीके से रह रहे पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश जारी किया गया है. गृह मंत्रालय भारत सरकार ने विदेशी अधिनियम 1946 की धारा तीन एक के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए पाकिस्तानियों का वीजा को निलंबित किया है. सरकार ने राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वोच्चता देते हुए आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने सेना को खुली छूट दी है वो खुद रणनीति तय करे. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने भी प्रदर्शन में अपनी बात रखी और जेहादी घटना की निंदा की. प्रदर्शन में प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार, रंजीत कुमार सिन्हा, रणंजय कुमार कुंटू बाबू, डॉ संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार राय, डॉ संजय प्रसाद सिंह, रंजन फ़ौजी, राजेन्द्र कुशवाहा, दिनेश प्रसाद, महेन्द्र प्रजापति, राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, जिला मंत्री संजीव कुमार बबला, लक्ष्मी देवी, संजय प्रभाकर, अशोक सोनी, राजीव पामदत्त, प्रवीण कुमार सोनू, भीमसेन चौहान, देवानंद कुमार, अखिलेश प्रसाद, पंकज कुमार गुप्ता, कुश श्रीवास्तव, शीतल सिंह, सनी कुशवाहा, वारिश खान, रूपा देवी, मनोज गिरि, सूर्यवंश श्रीवास्तव, बबलु साव, गणेश प्रसाद स्वर्णकार, अशोक कुमार, नरेश साव, संगीता रविदास, सुनीता रविदास, कुणाल दास, सूरज कुमार, मुन्ना ओझा,ललन प्रसाद, रवि हाजरा, शशि कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel