रामगढ़. बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड ने आगामी 2026 में औद्योगिक विकास व पर्यावरण संरक्षण के बीच संतुलन लिये हरित भविष्य रोडमैप की घोषणा की. कंपनी ने वर्ष 2026 के लिये एक हजार दौ सौ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए प्रति माह सौ पौधरोपण की योजना बनायी गयी है. इसी योजना के तहत 10 जनवरी को प्लांट परिसर में सौ से अधिक पौधे लगाये गये. कंपनी प्रबंधन ने बताया कि वर्ष 2025 में पर्यावरण संरक्षण के तहत 3.50 हेक्टेयर क्षेत्र में हरित पट्टी विकसित कर 839 देशी व तेजी से बढ़ने वाले पौधरोपण किया, वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर संयंत्र में 14 डस्ट कैचर, पांच अत्याधुनिक एंटी-स्मॉग गन व 67 वॉटर स्प्रिंकलर लगाये गये हैं. सभी भट्टियों को उच्च क्षमता वाले इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटर्स व कई बैग फिल्टर लगाया गया है. रामगढ़ के बीएफसीएल तालाब, डीसी कार्यालय, कैंटोनमेंट अस्पताल व नईसराय चौक पर एक्यूआई सिस्टम लगाया है. इसके साथ ही 54,600 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले वर्षा जल संचयन तालाब का निर्माण कर जल संरक्षण को सशक्त आधार दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि औद्योगिक प्रगति व पर्यावरण संरक्षण एक-दूसरे के पूरक मानते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और टिकाऊ पर्यावरण सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

