रामगढ़.बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार छापामारी अभियान चल रहा है. दो अलग-अलग मामलों में विद्युत आपूर्ति शाखा अपर प्रमंडल व विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रामगढ़ की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. इसके तहत नौ लोगों पर अवैध रूप से बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीओ दीपक कुमार सिंह ने बिजली चोरी के आरोप में गडके निवासी जीवाराम महतो, गोपाल करमाली व बूढ़ाखुखरा निवासी महेश्वर महतो को आरोपी बनाया गया है. जेइ रोहित कुमार तिवारी ने छत्तरमांडू निवासी पारस महतो, दीपक महतो, कुंदरुकला के जाकिर हुसैन, कबीर अंसारी, उत्तम कुमार व लोधमा के दिलीप पाहन पर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

